मथुरा में टैक्टर-ट्रॉली ने मोटरसाइकिल सवार बारातियों को रौंदा

मथुरा में टैªक्टर-ट्रॉली ने मोटरसाइकिल सवार बारातियों को रौंदा

मथुरा में टैक्टर-ट्रॉली ने मोटरसाइकिल सवार बारातियों को रौंदा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: February 16, 2022 11:45 am IST

Mathura barati accident news  : मथुरा (उप्र), 16 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा में बीती रात मांट क्षेत्र के एक गांव में बारात में शामिल होने पहुंचे मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद्र ने बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे मांट-नौहझील मार्ग पर बिजौली गांव में सड़क से एक बारात गुजर रही थी जिसमें शामिल होने के लिए शेरगढ़ थाना क्षेत्र के सियारा गांव से आए बाबू (25) और राकेश (26) मोटरसाइकिल पर ही सवार थे तभी मांट की ओर से आ रही टैªक्टर-ट्रॉली ने उन्हें तथा एक अन्य व्यक्ति को टक्कर मार दी।

इस घटना में बुरी तरह घायल दोनों मोटरसाइकिल सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की तलाश की जा रही है।

 ⁠

भाषा सं. गोला

गोला


लेखक के बारे में