Road Accident News: दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, मां बेटी की मौत

Road Accident News: दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, मां बेटी की मौत

Edited By :  
Modified Date: May 21, 2025 / 09:07 PM IST
,
Published Date: May 21, 2025 8:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटी की मौके पर मौत, बाइक सवार घायल
  • ट्रक चालक फरार, पुलिस ने वाहन किया जब्त
  • ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन, गिरफ्तारी की मांग तेज

मुजफ्फरनगर: Road Accident News उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल कस्बे के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

Read More: Rajasthan Road Accident: मंदिर दर्शन कर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में नवदंपत्ति समेत तीन की मौत

Road Accident News थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि पीड़ितों की पहचान सायरा बानो (50) और उसकी बेटी चांदनी (28) के रूप में हुई है। दोनों मां-बेटी मुजफ्फरनगर से निरधना गांव लौट रही थीं, तभी चरथावल थाना क्षेत्र के रोहाना बस स्टैंड के पास यह दुर्घटना हुई। मोटरसाइकिल चला रहा जावेद इस दुर्घटना में घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

Read More: Morena Girls College Scandal: गर्ल्स कॉलेज में छात्रा से अश्लील हरकत, लैब अटेंडेंट निलंबित, प्राचार्य भारती शुक्ला पर भी गिरी गाज

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। शुरुआत में तो उन्होंने शव पुलिस को सौंपने से इनकार कर दिया लेकिन बाद में वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें समझाया, जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।

मुजफ्फरनगर सड़क हादसा कहां हुआ?

मुजफ्फरनगर सड़क हादसा चरथावल थाना क्षेत्र के रोहाना बस स्टैंड के पास हुआ।

मुजफ्फरनगर सड़क हादसे में कौन-कौन मारे गए?

मुजफ्फरनगर सड़क हादसे में सायरा बानो (50) और उनकी बेटी चांदनी (28) की मौत हो गई। बाइक चला रहा जावेद घायल है।

मुजफ्फरनगर सड़क हादसे के बाद क्या कार्रवाई हुई है?

मुजफ्फरनगर सड़क हादसे के बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया है और आरोपी चालक फरार है, जिसकी तलाश जारी है।