Rajasthan Road Accident

Rajasthan Road Accident: मंदिर दर्शन कर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में नवदंपत्ति समेत तीन की मौत

Rajasthan Road Accident: मंदिर दर्शन कर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में नवदंपत्ति समेत तीन की मौत

Edited By :  
Modified Date: May 21, 2025 / 05:36 PM IST
,
Published Date: May 21, 2025 3:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भीषण सड़क हादसे में एक नवदंपत्ति समेत नाबालिग की मौत हो गई।
  • मंदिर के दर्शन के बाद भतीजे के साथ घर लौट रहे थे नवदंपत्ति।

कोटा। Rajasthan Road Accident: झालावाड़ जिले में मंगलवार रात भीषण सड़क हादसे में एक नवदंपत्ति तथा नाबालिग की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान धनराज भील (24), उसकी पत्नी खुशबू (22) और उसके भतीजे सुमित (13) के रूप में हुई है। ये झालावाड़ के सरथल थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।

Read More: Morena Girls College Scandal: गर्ल्स कॉलेज में छात्रा से अश्लील हरकत, लैब अटेंडेंट निलंबित, प्राचार्य भारती शुक्ला पर भी गिरी गाज

पुलिस ने बताया कि, धनराज व खुशबू की थोड़े दिन पहले ही शादी हुई थी। अकलेरा के थानाधिकारी भूपेश शर्मा के अनुसार, ये लोग मंगलवार रात करीब नौ बजे मंदिर के दर्शन के बाद अपने भतीजे के साथ घर लौट रहे थे। तभी एक अज्ञात वाहन ने कथित तौर पर उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

Read More: MI vs DC IPL 2025: प्लेऑफ में जगह बनाने के इरादे से मैदान में उतरेगी मुंबई इंडियंस, हिटमैन पर होगी सबकी नजरें 

Rajasthan Road Accident: वहीं टक्कर से तीनों सड़क किनारे गिर गए, जबकि वाहन मोटरसाइकिल को कुछ दूर तक घसीटता हुआ ले गया, जिससे उसमें आग लग गई। पुलिस ने बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव उनके परिजनों को सौंप दिए। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।