खुदाई के दौरान दर्दनाक हादसा, मलबे में दबने से दो लोगों की मौत, मचा हड़कंप
खुदाई के दौरान दर्दनाक हादसा, मलबे में दबने से दो लोगों की मौत, मचा हड़कंप! Traumatic accident during excavation, two people died due to being
The city president of Mallanwa, Uttar Pradesh, died in a car collision with a container.
सोनभद्र। accident during excavation: सोनभद्र जिले के चोपन क्षेत्र में रविवार को टीला ढहने से मिट्टी में दबकर एक खनन वाहन ऑपरेटर और उसके साथी की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में रोज की तरह मशीन से मिट्टी की खुदाई की जा रही थी तभी अचानक एक टीला मशीन पर भरभरा कर गिर गया और मशीन ऑपरेटर सत्येंद्र (34) और खलासी रवि शंकर यादव (22) मिट्टी में दब गए।
Read More: कोरोना वायरस से छात्रा की मौत, 14 स्टूडेंट्स संक्रमित, स्कूल में छुट्टी घोषित
accident during excavation: घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी राजकुमार त्रिपाठी तथा अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कराया। देर शाम तक मिट्टी हटाने के बाद दोनों शव बाहर निकाले गये। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

Facebook



