Viral Video : ट्यूशन टीचर ने मासूम बच्ची को बाल पकड़कर बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Kannauj Viral Video : एक ट्यूशन टीचर मासूम बच्ची को बेरहमी से पीटता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची पिटाई से बचने
Image Credit : Social media
कन्नौज : Kannauj Viral Video : उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक ट्यूशन टीचर मासूम बच्ची को बेरहमी से पीटता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची पिटाई से बचने के लिए तख्त के नीचे छिप जाची है, लेकिन टीचर ने एक अन्य बच्चे को आदेश देकर बच्ची की टांगे पकड़कर खिंचवाया और उसे बाहर निकालकर फिर पीटना शुरू कर दिया। बच्ची चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन निर्दयी टीचर को कोई फर्क नहीं पड़ा।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Kannauj Viral Video : बताया जा रहा है कि यह घटना जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के खड़नी कस्बे की है। बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ट्यूशन टीचर ज्ञानेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं दूसरी तरफ वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों ने घटना की निंदा की और बच्चों के साथ ऐसे बर्ताव को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की। फिलहाल, कन्नौज पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। इस तरह की बर्बरता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कन्नौज।
कोचिंग संचालक द्वारा एक बच्ची का बाल पकड़ कर पीटने की घटना के प्रकाश में आते ही थाना सौरिख पुलिस द्वारा कोचिंग संचालक को हिरासत में लिया गया है। pic.twitter.com/AX8kEdrLRA
— Ajay Kumar Dwivedi (Journalist) (@AjayDwi65357304) November 26, 2024

Facebook



