उत्तर प्रदेश के जालौन में गौकशी मामले में मुठभेड़ के बाद दो आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के जालौन में गौकशी मामले में मुठभेड़ के बाद दो आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के जालौन में गौकशी मामले में मुठभेड़ के बाद दो आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: January 14, 2026 / 12:03 pm IST
Published Date: January 14, 2026 12:03 pm IST

जालौन (उप्र), 14 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के जलौन में गौकशी के मामले में पुलिस टीम से हुई मुठभेड़ में घायल होने के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) दुर्गेश कुमार ने कहा कि यह कार्रवाई जिला स्वाट टीम और कोंच कोतवाली पुलिस ने मिलकर की।

उन्होंने कहा कि मंगलवार रात हुई मुठभेड़ के दौरान आरोपियों के पास से अवैध हथियार, कारतूस, एक मोटरसाइकिल, चाकू और कुल्हाड़ी बरामद की गई।

 ⁠

कुमार के अनुसार, 11 जनवरी को कोंच थाना क्षेत्र के कुदरा खुर्द और कुदरा बुजुर्ग गांवों के बीच खेत के किनारे एक नाले के पास मवेशियों के अवशेष मिले, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पशु चिकित्सक से जांच कराकर उन्हें सम्मानपूर्वक दफना दिया।

पुलिस ने बताया कि मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गौकशी निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी कुमार ने अपराधियों को पकड़ने के लिए चार पुलिस टीम का गठन किया।

पुलिस के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और अन्य सबूतों के आधार पर जांच के दौरान तीन संदिग्धों की पहचान हुई।

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात पुलिस को सूचना मिली कि गौकशी मामले में शामिल दो संदिग्ध बहेड़ क्षेत्र में फिर से ऐसा करने की योजना बना रहे हैं, जिसके बाद स्वाट टीम और कोंच पुलिस ने खोवा-रावा लिंक रोड पर अवरोधक लगाकर जांच शुरू की।

उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने कथित तौर पर पुलिस टीम पर गोलियां चला दी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें घायल होने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

घायल आरोपियों की पहचान कल्ला उर्फ जावेद (45) और असगर उर्फ अग्गस (46) के रूप में हुई। दोनों कोंच थाना क्षेत्र की आराजी लाइन इलाके के निवासी हैं।

भाषा सं जफर वैभव जोहेब

जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में