कोडीन-आधारित कफ सिरप की अवैध बिक्री के आरोप में दो गिरफ्तार
कोडीन-आधारित कफ सिरप की अवैध बिक्री के आरोप में दो गिरफ्तार
वाराणसी (उप्र), आठ दिसम्बर (भाषा) वाराणसी पुलिस ने कोडीन-आधारित कफ सिरप की अवैध बिक्री के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया।
उन्होंने बताया कि रविवार शाम विशाल कुमार जायसवाल और बादल आर्य को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) गौरव बंसवाल ने बताया कि शैली ट्रेडर्स के शुभम जायसवाल ने एक आपराधिक साजिश के तहत जाली दस्तावेजों के आधार पर ड्रग लाइसेंस हासिल किया और फिर विभिन्न मेडिकल कंपनियों के जरिए बड़ी मात्रा में कोडीन-आधारित कफ सिरप खरीदकर बेचा।
बंसवाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान विशाल और बादल ने खुलासा किया कि डीएसए फार्मा, (वाराणसी) के जरिए वे ‘श्रीहरि फार्मा एंड सर्जिकल एजेंसी’ के मालिक अमित जायसवाल और शुभम जायसवाल से मिले थे।
पुलिस उपायुक्त का कहना है कि इस मुलाकात के दौरान को विशाल और बादल को जल्दी पैसे कमाने का लालच दिया गया और कफ सिरप के धंधे में शामिल होने के लिए उकसाया गया, जिसके लिए वे मान गए।
पुलिस का कहना है कि अमित और शुभम ने जाली एवं मनगढ़ंत दस्तावेज तैयार करके विशाल एवं बादल को ड्रग लाइसेंस दिलाने में मदद की।
पुलिस के मुताबिक विशाल और बादल ने कहा कि शुभम उन्हें दिवेश जायसवाल के जरिए हर महीने 30,000 से 40,000 रुपये का कैश कमीशन देता था तथा उनके खातों में मिला पैसा तुरंत शैली ट्रेडर्स के खाते में भेज दिया जाता था।
पुलिस का कहना है कि दिवेश जायसवाल के पास विशाल एवं बादल के बैंक खातों की पूरी जानकारी थी। वह पैसे भेजते समय ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) मांगता था। उन्होंने एक साल के अंदर लगभग सात करोड़ रुपये का कारोबार किया।
बंसवाल ने बताया कि विशाल की कंपनी हरि ओम फार्मा ने शैली ट्रेडर्स से 4,18,000 बोतल कफ सिरप खरीदीं और उन्हें पांच करोड़ रुपये से ज़्यादा पैसे में बेचा।
पुलिस के मुताबिक बादल आर्य की कंपनी काल भैरव ट्रेडर्स ने शैली ट्रेडर्स से 1,23,000 बोतल कफ सिरप खरीदीं तथा इन्हें फिर दो करोड़ रुपये से ज़्यादा में बेचा।
भाषा सं जफर राजकुमार
राजकुमार

Facebook



