ढाबे में खाने के पैसे को लेकर विवाद में हत्या, दो गिरफ्तार

ढाबे में खाने के पैसे को लेकर विवाद में हत्या, दो गिरफ्तार

ढाबे में खाने के पैसे को लेकर विवाद में हत्या, दो गिरफ्तार
Modified Date: December 8, 2023 / 10:17 pm IST
Published Date: December 8, 2023 10:17 pm IST

गाजियाबाद (उप्र), आठ दिसंबर (भाषा) गाजियाबाद में ढाबे में बिल को लेकर हुई बहस के बाद उसके मालिक के 19 वर्षीय बेटे की उसके घर के बाहर कुछ लोगों ने कथित रूप से चाकू मारकर हत्या कर दी।

मसूरी के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) नरेश कुमार ने कहा, ”मुरादनगर थाना क्षेत्र के नेकपुर-साबितनगर गांव के शहजाद (35), आशू (34) दो अन्य लोगों के साथ बृहस्पतिवार को उसी गांव के दिलशाद के ढाबे पर पहुंचे थे। शहजाद और उसके साथियों की कथित तौर पर बिल का भुगतान करने को लेकर दिलशाद के बेटे बशारत (19) के साथ बहस हुई।’’

कुमार ने बताया, ‘शहजाद अपने सहयोगियों के साथ बाद में बशारत के घर पहुंचा। उन्होंने बशारत को घर के बाहर बुलाया और झगड़े के बाद उसे चाकू मार दिया। बशारत को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी।’

 ⁠

पुलिस ने इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की और शुक्रवार शाम शहजाद और आशू को गिरफ्तार कर लिया।

एसीपी ने बताया कि शहजाद के दो अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

भाषा सं जफर राजकुमार


लेखक के बारे में