गाजियाबाद में लिंग निर्धारण परीक्षण के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
गाजियाबाद में लिंग निर्धारण परीक्षण के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
गाजियाबाद (उप्र), दो अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद पुलिस ने अल्ट्रासाउंड मशीन के जरिए लिंग निर्धारण परीक्षण करने के आरोप में सोमवार शाम को सिहानी गेट इलाके से एक व्यक्ति और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने बताया कि आरोपी प्रेम शंकर 12वीं कक्षा तक पढ़ा है और वह पड़ोस के गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी में एक रेडियोलोजिस्ट के पास सहायक के तौर पर काम करता था, जहां उसने अल्ट्रासाउंड मशीन संचालित करना सीखा। उन्होंने कहा कि बाद में प्रेमशंकर ने खुद मशीन खरीदकर अपने सहयोगी जयपाल के साथ मिलकर लिंग निर्धारण परीक्षण करना शुरू किया।
अधिकारी ने कहा कि दोनों करीब दो साल से ऐसा कर रहे थे।
भाषा शफीक राजकुमार
राजकुमार

Facebook



