बरेली में वायुसेना स्टेशन जा रहे टैंकर से जेट ईंधन चुराने के आरोप में दो गिरफ्तार

बरेली में वायुसेना स्टेशन जा रहे टैंकर से जेट ईंधन चुराने के आरोप में दो गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 29, 2025 / 11:24 PM IST,
    Updated On - May 29, 2025 / 11:24 PM IST

बरेली (उप्र), 29 मई (भाषा) वायुसेना के स्टेशन जा रहे एक टैंकर ट्रक से एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) चुराने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि घटना बरेली के आंवला रेलवे स्टेशन के पास हुई, जहां टैंकर इंडियन ऑयल डिपो से आते समय रुका था।

उन्होंने बताया कि बुधवार को कान्हा गौशाला के पास स्टेशन रोड पर एटीएफ चुराते समय चालक शादाब और क्लीनर तागड़े नामक आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया।

सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी (एसडीएम) नहनेराम ने तहसीलदार, आपूर्ति निरीक्षक और पुलिसकर्मियों की एक टीम को मौके पर भेजा।

मौके पर पहुंचकर टीम ने दो लोगों को हिरासत में लिया, जो सीधे टैंकर से ईंधन चुराते पाए गए।

एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि दोनों एक ही वाहन के चालक और क्लीनर के रूप में कार्यरत थे। वायुसेना के लिए भेजी गई खेप की संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए, एसडीएम नहनेराम ने कहा कि मामले को बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है।

टैंकर को वायुसेना स्टेशन जाने की अनुमति दे दी गई, और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

अधिकारियों ने यह भी बताया कि टैंकरों से ईंधन चोरी की घटनाएं बार-बार हो रही हैं, और इस बार कार्रवाई दो दिन पहले एक वीडियो सामने आने के बाद की गई।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान