बरेली में भीषण ठंड में थैले में मिला नवजात शिशु, अस्पताल में भर्ती

बरेली में भीषण ठंड में थैले में मिला नवजात शिशु, अस्पताल में भर्ती

  •  
  • Publish Date - December 22, 2025 / 12:06 AM IST,
    Updated On - December 22, 2025 / 12:06 AM IST

बरेली (उप्र), 21 दिसंबर (भाषा) बरेली के बारादरी थानाक्षेत्र में बंद थैले में कपड़े में लिपटा हुआ एक नवजात शिशु पाया गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार बारादरी थानाक्षेत्र में रोहेलखंड चौकी के निकट एक पीपल के पेड़ के नीचे बंद थैले में नवजात शिशु कपड़े में लिपटा हुआ मिला, जिसके बाद उसे जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शनिवार को रात लगभग आठ बजे पुलिस टीम को गश्त के दौरान बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी। टीम ने बच्चे को थैले से निकाल कर तत्काल परमेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया। तत्पश्चात ‘चाइल्ड हेल्पलाइन 1098’ को सूचना दी गई ।

चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम अस्पताल पहुंची तथा बच्चे के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडे ने बताया कि रविवार को बच्चे को थाने के माध्यम से ‘चाइल्ड लाइन’ को सौंप दिया गया, जिसके बाद बच्चे को जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने कहा कि मामले के अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार