बरेली, 20 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बरेली में हुए दंगों के एक प्रमुख आरोपी और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) से जुड़े नेता नदीम खान को पुलिस शनिवार को चार घंटे की रिमांड पर कड़ी सुरक्षा के बीच चिकित्सा जांच के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, जेल से अस्पताल तक पूरे रास्ते में अतिरिक्त सतर्कता बरती गई और व्यापक स्तर पर पुलिस बल की तैनाती की गई।
पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारीक ने बताया कि यह मामला 26 सितंबर 2025 को हुए बरेली दंगों से जुड़ा है, जिसमें अब तक कुल 12 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस नदीम खान से गहन पूछताछ कर रही है और दंगा मामले की हर कड़ी को आपस में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
मानुष ने बताया कि आने वाले समय में मामले से जुड़े और भी अहम खुलासे हो सकते हैं।
पुलिस के अनुसार, थाना कोतवाली में लियाकत अली की शिकायत पर दर्ज एक मुकदमे की जांच के दौरान बड़ा खुलासा हुआ।
उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया कि शिकायतकर्ता के नाम से एक पत्र वायरल किया गया था, जिस पर उसके असली हस्ताक्षर नहीं थे।
अधिकारी ने बताया कि यह जाली पत्र जानबूझकर प्रशासन व मीडिया को भ्रमित करने के उद्देश्य से प्रसारित किया गया।
उन्होंने बताया कि अदालत से मिली चार घंटे की रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी के आवास से वही मूल पत्र बरामद कर लिया, जिसे जांच का अहम साक्ष्य माना जा रहा है।
पुलिस अब इस फर्जी दस्तावेज के पीछे की पूरी साजिश और इसमें शामिल अन्य लोगों की भूमिका का पता लगाने में जुटी है।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र