गुजरात के जीरा कारोबारी से लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार |

गुजरात के जीरा कारोबारी से लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

गुजरात के जीरा कारोबारी से लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: June 10, 2025 / 10:38 PM IST
,
Published Date: June 10, 2025 10:38 pm IST

कौशांबी (उप्र), 10 जून (भाषा) गुजरात के जीरा कारोबारी से कोखराज थाना क्षेत्र में हुई लूट का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया और बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग दो स्थित जायसवाल होटल पर 15 मई, 2025 को गुजरात के जीरा व्यापारी भावेश कुमार बरोट से अज्ञात बदमाशों ने बैग छीन लिया और भागते समय वहां मौजूद लोगों ने बदमाशों को दौड़ा लिया जिससे लुटेरे बैग फेंक कर भाग गए।

इस दौरान सड़क पर बैग गिरने से उसमें रखे रुपए और सामान सड़क पर फैल गए थे। हालांकि, भावेश को बैग में रखे हुए पांच लाख 65 हजार रुपये समेत अन्य सामान मिल गया था। व्यापारी की तहरीर पर थाना कोखराज पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने इस मामले की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया था। पुलिस टीमों ने सर्विलांस की मदद से प्राप्त संदिग्ध नंबरों का विश्लेषण, घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल के आधार पर प्रवीण सिंह देवदा और निर्मल सिंह देवदा निवासी बनासकांठा, गुजरात को गिरफ्तार किया।

भाषा

सं, राजेंद्र, रवि कांत रवि कांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)