बरेली में नकली मुद्रा के साथ दो गिरफ्तार

बरेली में नकली मुद्रा के साथ दो गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 10, 2025 / 09:40 PM IST,
    Updated On - March 10, 2025 / 09:40 PM IST

बरेली, 10 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने छापा मारकर 51,400 रुपये मूल्य की नकली मुद्रा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के पास से नकली नोटों के अलावा मोबाइल फोन, पैन कार्ड और एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं। उसने बताया कि गिरोह का सरगना पूर्व प्रधान का बेटा फरार है।

बरेली के अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम ने अगरास तिराहे से मोहम्मद यामीन और अनमोल गुप्ता को क्रमशः 100-100 रुपये के 247 और 267 नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया।

मिश्रा के मुताबिक, घटना के संबंध में इज्जतनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

भाषा

सं जफर पारुल

पारुल