मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से दोपहिया सवार दो भाइयों की मौत

मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से दोपहिया सवार दो भाइयों की मौत

  •  
  • Publish Date - February 13, 2025 / 05:34 PM IST,
    Updated On - February 13, 2025 / 05:34 PM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 13 फरवरी (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के खालापार थानाक्षेत्र में बृहस्पतिवार को मेरठ-मुजफ्फरनगर राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार यह हादसा खालापार थाना क्षेत्र के वेहलना गेट के पास हुई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब दोनों भाई मेरठ से दोपहिया वाहन से मुजफ्फरनगर आ रहे थे। उन दोनों की पहचान सोहन सिंह (52) और दिनेश सिंह (40) के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) महावीर सिंह चौहान ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है, जो मौके से फरार हो गया।

पुलिस का कहना है कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार