मैनपुरी में बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो भाइयों की मौत

मैनपुरी में बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो भाइयों की मौत

मैनपुरी में बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो भाइयों की मौत
Modified Date: June 20, 2025 / 06:41 pm IST
Published Date: June 20, 2025 6:41 pm IST

मैनपुरी (उप्र), 20 जून (भाषा) मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र में सिरसागंज मार्ग पर एक तेज रफ़्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो भाइयों की मौत हो गई और उनकी चचेरी बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

करहल थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) महाराज सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि फिरोजाबाद जिले के नारखी निवासी आकाश (24) और उसका छोटा भाई राहुल (18) बृहस्पतिवार शाम अपनी चचेरी बहन लक्ष्मी (20) के साथ मोटरसाइकिल से करहल जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि बघेरा पुल के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो जीप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इस टक्कर में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को करहल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि राहुल और लक्ष्मी को सैफ़ई अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान राहुल की भी मौत हो गई। लक्ष्मी की हालत गंभीर बनी हुई है।

एसएचओ ने बताया कि बोलेरो का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और उसके मालिक और चालक की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने बताया कि मृतक भाइयों के पिता रणवीर सिंह ने करहल पुलिस थाने में बोलेरो के अज्ञात चालक और मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

भाषा सं आनन्द

नरेश

नरेश


लेखक के बारे में