उत्तर प्रदेश: मुठभेड़ के बाद दो गोतस्कर गिरफ्तार, 24 गोवंश बरामद

उत्तर प्रदेश: मुठभेड़ के बाद दो गोतस्कर गिरफ्तार, 24 गोवंश बरामद

Edited By :  
Modified Date: May 18, 2025 / 01:44 PM IST
,
Published Date: May 18, 2025 1:44 pm IST

वाराणसी, 18 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो गोतस्कर को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से 24 गोवंश बरामद कर लिये। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ लंका थानाक्षेत्र के डाफी टोल प्लाजा के पास हुई।

काशी जोन के अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) टी सरवन ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सभी थानों की पुलिस को वाहनों की सघन जांच करने का आदेश दिया गया था।

उन्होंने बताया कि लंका थाना पुलिस को जांच के दौरान रविवार सुबह डाफी टोल प्लाजा के पास एक संदिग्ध पिकअप वाहन मिला, जिसमें सवार लोगों ने पुलिसकर्मियों को देखकर भागने की कोशिश की।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उनका पीछा किया लेकिन वाहन सवार लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लगी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अधिकारी ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि इस दौरान वाहन से 24 गोवंश बरामद किये और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द नेत्रपाल जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)