बुलंदशहर में व्यापारी को फोन कर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले दो बाल अपचारी हिरासत में

बुलंदशहर में व्यापारी को फोन कर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले दो बाल अपचारी हिरासत में

Edited By :  
Modified Date: May 17, 2025 / 10:17 PM IST
,
Published Date: May 17, 2025 10:17 pm IST

बुलंदशहर (उप्र), 17 मई (भाषा) बुलंदशहर जिले की अहमदगढ़ थाना पुलिस ने यहां एक व्यापारी को फोन कर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले दो बाल अपचारियों को हिरासत में लिया है। शनिवार को पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि आज थाना अहमदगढ़ के कस्बा अहमदगढ़ निवासी एक स्वर्ण व्यवसायी ने सूचना दी कि शुक्रवार को देर रात उनके और उनके बेटे के मोबाइल नंबर पर कॉल करके एवं व्हाट्सएप पर एक ऑडियो क्लिप भेजकर कुछ व्यक्तियों ने उनसे 20 लाख रुपये की मांग की तथा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।

एएसपी ने बताया कि सूचना पर तत्काल थाना अहमदगढ़ में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए घटना की जांच के लिए तीन टीम गठित की गई। टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आज बेहद कम समय में दो बाल अपचारियों (अपराध करने वाले किशोरों) को हिरासत में ले लिया।

पूछताछ में बाल अपचारियों ने बताया कि सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर रील देखकर उन्होंने अपराध की साजिश रची। उन्होंने बताया कि दोनों बाल अपचारियों के विरुद्ध थाना अहमदगढ़ पर अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए बाल सम्प्रेक्षण गृह भेजा जा रहा है।

भाषा सं आनन्द सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)