अमृत सरोवर में दो बच्चे डूबे, देर रात शव बरामद

अमृत सरोवर में दो बच्चे डूबे, देर रात शव बरामद

अमृत सरोवर में दो बच्चे डूबे, देर रात शव बरामद
Modified Date: March 22, 2024 / 12:46 am IST
Published Date: March 22, 2024 12:46 am IST

अमेठी (उप्र) 21 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के अमेठी थाना क्षेत्र के कटरा हुलासी गांव के अमृत सरोवर में बृहस्पतिवार को एक ही परिवार के दो बच्चे डूब गए । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चे सरोवर में गयी अपनी गेंद की तलाश कर रहे थे, जिनकी पहचान आयुष (आठ) और यश (12) के तौर पर की गयी है।

अमेठी के पुलिस उपाधीक्षक लल्लन सिंह ने बताया कि तालाब बहुत गहरा है, और बच्चों की तलाश के लिये गोताखोरों को बुलाया गया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि देर रात बच्चों को एनडीआरएफ ने सरोवर से निकाल लिया जिन्हें परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भाषा सं जफर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में