बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबकर दो बच्चों की मौत

बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबकर दो बच्चों की मौत

बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबकर दो बच्चों की मौत
Modified Date: June 23, 2023 / 12:48 am IST
Published Date: June 23, 2023 12:48 am IST

उन्नाव (उप्र), 22 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बीघापुर क्षेत्र में बृहस्पतिवार को गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण करने वाली कंपनी द्वारा खोदे गए गड्ढे में भरे बारिश के पानी में डूबकर दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय आनंद ने यहां बताया कि बीघापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अटवट गांव में शिवम (सात) और मयंक (नौ) गांव के किनारे से निकलने वाले निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के लिए काम कर रही कंपनी द्वारा खोदे गए बारिश के पानी से भरे एक गड्ढे के किनारे खेल रहे थे।

उन्होंने बताया कि इसी बीच, वे दोनों उसमें गिर गए और डूब कर उनकी मौत हो गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं सलीम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में