उन्नाव में दीवार ढहने से दो बच्चे घायल, एक बच्चे की मौत

उन्नाव में दीवार ढहने से दो बच्चे घायल, एक बच्चे की मौत

  •  
  • Publish Date - April 15, 2025 / 09:29 PM IST,
    Updated On - April 15, 2025 / 09:29 PM IST

उन्नाव, 15 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सदर कोतवाली क्षेत्र के पीताम्बर नगर मोहल्ले में मंगलवार को एक पुरानी दीवार ढहने से उसके नीचे दबने के कारण नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और दो अन्य बच्चे घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में नौ वर्षीय प्रांशु की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य बच्चे अंकित और सारस गंभीर रूप से घायल हो गए।

उसने बताया कि घायल बच्चों को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्र में रेफर किया गया।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब तीन बच्चे दीवार के पास खेल रहे थे और अचानक दीवार गिर गई तथा तीनों बच्चे उसकी चपेट में आ गए।

पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और घटना की जांच की जा रही है।

भाषा सं राजेंद्र सिम्मी

सिम्मी