उन्नाव: IBC24VandeBharat, बुधवार का दिन- देश और प्रदेश में हंगामे, विरोध, अफरा-तफरी और एक्शन से भरा रहा। इसी बीच उन्नाव रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट ने बेल दे दी…अदालत ने 4 शर्तों और 15 लाख रुपए के निजी मुचलके पर सेंगर को सशर्त रिहा किया है…आगे क्या हुआ देखिए रिपोर्ट-
दिल्ली की सड़कों पर कड़कड़ाती सर्दी के बीच विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें…उन्नाव रेप कांड में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत मिलने के खिलाफ है..
दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ रेप पीड़िता और उसकी मां (Unnao rape case) इंडिया गेट के सामने धरने पर बैठ गई..हालांकि आधी रात पुलिस ने वहां से हटने कहा..नोकझोंक और बहस के बाद पुलिस ने इंडिया गेट से जबरन हटाया..
IBC24VandeBharat, एक तरफ रेप पीड़िता और उसकी मां दिल्ली हाईकोर्ट के जजमेंट के बाद दर्द सामने आया..तो दूसरी तरफ इसे लेकर सियासत भी तेज हो गई है.. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने X पोस्ट कर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को गैंगरेप पीड़िता के खिलाफ बताया और बलात्कारियों को जमानत (Unnao rape case) और पीड़िताओं के साथ अपराधियों जैसे व्यवहार पर सवाल उठाया…इधर उन्नाव रेप केस की पीड़िता राहुल गांधी के आवास पर उनसे मिलने के लिए पहुंची.. परिवार का आरोप है कि कुलदीप के बाहर आने से उनकी जान को खतरा हो सकता है..
हालांकि दिल्ली हाईकोर्ट ने कुलदीप सेंगर को शर्तों के साथ जमानत दी है..मसलन
1. पीड़ित से 5 किमी दूर रहना होगा..
2. हर सोमवार को पुलिस को रिपोर्ट करना होगा..
3. पासपोर्ट जमा कराना होगा, ताकि देश छोड़कर न जा सकें..
4. एक भी शर्त तोड़ी तो बेल रद्द कर दी जाएगी..
हालांकि कोर्ट के फैसले पर पीड़िता का परिवार सवाल उठा रहा है..कि उनके साथ अन्याय हुआ है..और वो इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे…लेकिन जिस तरह उन्नाव रेप कांड (Unnao rape case)में आरोपी को जमानत मिली है..उससे इसके सामाजिक और न्यायिक असर पर बहस जरूर छेड़ दी है..