मुठभेड़ के बाद दो अपराधी गिरफ्तार; एक अपराधी के पैर में गोली लगी

मुठभेड़ के बाद दो अपराधी गिरफ्तार; एक अपराधी के पैर में गोली लगी

मुठभेड़ के बाद दो अपराधी गिरफ्तार; एक अपराधी के पैर में गोली लगी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: November 19, 2022 10:03 pm IST

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), 19 नवंबर (भाषा) जनपद की साहिबाबाद पुलिस ने संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद शनिवार को दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक अपराधी के पैर में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पूर्वोत्तर दिल्ली के गोकुलपुरी निवासी वारिस (30) और गाजियाबाद निवासी रोहित उर्फ रोहन के रूप में हुई है। दोनों गाजियाबाद और दिल्ली में दर्जनों मामलों में वांछित थे।

साहिबाबाद थाने के एसएचओ सचिन मलिक ने बताया कि लूट के एक मामले में वारिस दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था और हाल ही में जमानत पर बाहर आने के साथ ही उसने लूटपाट शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम वारिस ने अपने साथी रोहन के साथ मिलकर दो मोबाइल फोन लूटे थे।

 ⁠

उन्होंने बताया कि बाइक से ये दोनों करहेरा गांव से गुजर रहे थे, तभी पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन इन्होंने पुलिस पर गोली चला दी।

मलिक ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। उन्होंने बताया कि दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं राजेंद्र अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में