पुलिस से मुठभेड़ में गोली लगने से घायल दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

पुलिस से मुठभेड़ में गोली लगने से घायल दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

पुलिस से मुठभेड़ में गोली लगने से घायल दो इनामी बदमाश गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: September 11, 2022 4:16 pm IST

भदोही (उत्तर प्रदेश), 11 सितम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में भदोही-वाराणसी मार्ग पर रविवार की सुबह वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों 50-50 हजार रुपए के इनामी हैं । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि जिले के चौरी थाना प्रभारी अनिल कुमार कंधिया रेलवे क्रासिंग पर वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी वाराणसी से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये दो लोगों को रोकने की कोशिश की। कुमार ने बताया कि दोनों रुकने के बजाये पुलिस पर गोली चलाते हुए भदोही की तरफ भागे।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को मोरवा नदी के पुल पर रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फिर से पुलिस पर गोलियां चलाई । अधिकारी ने बताया कि पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिरे और इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर तुरंत अस्पताल भेजा ।

 ⁠

कुमार ने बताया कि पुलिस को मौके से दो देशी तमंचे और कुछ कारतूस मिले हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए बदमाश में एक फहीम उर्फ़ मोटे उर्फ़ उजैफा आज़मगढ़ जिले के अहरौरा थाना के सजनी गांव का रहने वाला है और उस पर छह मुकदमे दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि उस पर 50 हज़ार रुपये का इनाम घोषित है जबकि दूसरे बदमाश वाराणसी जिले के लोहता थाना के कोटवा गांव निवासी रमज़ान अली उर्फ़ लम्बू पर 20 मुकदमे दर्ज हैं और उस पर भी 50 हज़ार रुपये का इनाम घोषित है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में दोनों ने वाराणसी मंडल, आज़मगढ़ मंडल और मिर्ज़ापुर मंडल के 10 जिलों में लूट और डकैती की घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया है।

भाषा सं सलीम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में