सड़क दुर्घटना में तमिलनाडु निवासी दो इंजीनियरों की मौत
सड़क दुर्घटना में तमिलनाडु निवासी दो इंजीनियरों की मौत
मुजफ्फरनगर (उप्र), 11 नवंबर (भाषा) जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार शाम एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने एक मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दो इंजीनियरों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान अविनाश (26) और रामानुज (29) के रूप में हुई है। दोनों तमिलनाडु के निवासी थे और यहां ‘डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर’ में कार्यरत थे।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (खतौली) रामाशीष यादव ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में शामिल अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब पीड़ित अपनी मोटरसाइकिल से मेरठ से मुजफ्फरनगर लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि वे और तमिलनाडु के रहने वाले थे।
भाषा सं जफर वैभव
वैभव

Facebook



