कार पेड़ से टकराई, दो लोगों की मौत

कार पेड़ से टकराई, दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - November 14, 2025 / 03:26 PM IST,
    Updated On - November 14, 2025 / 03:26 PM IST

अमेठी, 14 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के इन्हौना थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी मार्ग नाला के पास एक कार पेड़ से टकरा गई जिससे दो लोगों की मौत हो गयी और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि घायलों को ट्रामा सेंटर, लखनऊ भेजा गया है।

पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार को अहोरवा भवानी नाला के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे उसमें सवार रगबहादुर (70), विनय कुमार (35) की मौके पर मौत हो गयी जबकि राहुल और अमर बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि सभी पीड़ित श्यामपुर महराजगंज से अपने गांव मोती दूबे कठौता लौट रहे थे।

थाना इन्हौना के प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं जफर मनीषा अविनाश

अविनाश