Delhi Pollution News Today: बैनर पर मोदी की तस्वीर और लिखा- ‘मौसम का मजा लीजिए’, दिल्ली में प्रदूषण पर विपक्षी सांसदों का विरोध प्रदर्शन, सोनिया गांधी ने कह दी ये बड़ी बात

Delhi Pollution News Today: बैनर पर मोदी की तस्वीर और लिखा- ‘मौसम का मजा लीजिए’, दिल्ली में प्रदूषण पर विपक्षी सांसदों का विरोध प्रदर्शन, सोनिया गांधी ने कह दी ये बड़ी बात

  •  
  • Publish Date - December 4, 2025 / 11:58 AM IST,
    Updated On - December 4, 2025 / 11:58 AM IST

Delhi Pollution News Today/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • "विपक्षी सांसदों का प्रदूषण पर जोरदार विरोध
  • बैनर पर मोदी की तस्वीर, मौसम का मजा लीजिए
  • दिल्ली की ज़हरीली हवा के खिलाफ़ सड़क पर

दिल्ली: Delhi Pollution News Today: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे को लेकर आज विपक्षी सांसदों ने संसद भवन में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। संसद के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन विपक्षी सांसदों ने पार्लियामेंट हाउस कॉम्प्लेक्स के मकर द्वार पर इकट्ठा होकर प्रदूषण के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाई।

विपक्ष का पॉल्यूशन पर बड़ा प्रदर्शन (Delhi pollution protest)

Delhi Pollution News Today: इस दौरान कई सांसदों ने गैस मास्क पहने हुए थे और प्रदूषण के कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं पर गहरी चिंता जताई। विपक्षी नेताओं का कहना था कि दिल्ली की ज़हरीली हवा का संकट न केवल राजधानी बल्कि पूरे देश के लिए खतरे की घंटी बन चुका है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि जब बच्चे घुट रहे हों और परिवार परेशान हों, तो चुप रहना कोई विकल्प नहीं है। सरकार को अब तुरंत इस पर एक्शन लेना चाहिए। छोटे बच्चे सांस नहीं ले पा रहे हैं, और उन्हें अस्थमा जैसी गंभीर समस्या हो रही है। यह एक गंभीर मुद्दा है और सरकार को इस पर तत्काल ध्यान देना चाहिए।

Delhi Pollution News Today: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अपनी चिंता जताते हुए कहा कि हमें कौन सा मौसम एन्जॉय करना चाहिए? बाहर का हालात तो देखो। जैसा कि सोनिया जी ने कहा, बच्चे सांस नहीं ले पा रहे हैं अस्थमा से जूझ रहे हैं और सीनियर सिटिज़न को भी सांस लेने में समस्या हो रही है। यह हालात साल दर साल खराब होते जा रहे हैं और अगर इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो स्थिति और भी बिगड़ सकती है।

यह भी पढ़ें

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर विपक्षी सांसदों ने क्या कदम उठाए हैं?

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ विपक्षी सांसदों ने संसद भवन में विरोध प्रदर्शन किया और प्रदूषण से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में सरकार को घेरा। कई सांसदों ने गैस मास्क पहनकर अपनी चिंता जताई।

सोनिया गांधी ने दिल्ली के प्रदूषण के बारे में क्या कहा?

सोनिया गांधी ने कहा कि जब बच्चे और परिवार प्रदूषण से परेशान हैं और सांस नहीं ले पा रहे, तो यह एक गंभीर मुद्दा है और सरकार को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदूषण के मुद्दे पर क्या कहा?

प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदूषण की स्थिति को लेकर चिंता जताई और कहा कि बच्चों और सीनियर सिटिज़न को सांस लेने में परेशानी हो रही है, और अगर इस पर ठोस कदम नहीं उठाए गए तो हालात और बिगड़ सकते हैं।