UP Road Accident News/Image Credit: IBC24
UP Road Accident News: अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के बासुपुर टॉवर के पास फूलचंद (22) पुत्र रामखेलावन और राजकुमार (42) पुत्र रामलाल, निवासी पूरे मिस्र का पुरवा मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
UP Road Accident News: पुलिस ने बताया कि, हादसे में फूलचंद की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय नागरिकों की मदद से नाजुक हालत में राजकुमार को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। गौरीगंज कोतवाली प्रभारी श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर परिजनों की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
इन्हे भी पढ़ें:-