मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत

मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत

मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत
Modified Date: October 12, 2025 / 02:42 pm IST
Published Date: October 12, 2025 2:42 pm IST

बरेली, 12 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराने से उस पर सवार दो युवकों की मौत हो गई।

बहेड़ी थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह तोमर ने बताया कि कुतुबपुर के ग्राम प्रधान नरेश गंगवार ने पुलिस को सूचना दी कि वह रविवार सुबह करीब 8:45 बजे अपने खेत पर जा रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि जिया नगला गांव के सामने शीशगढ़-बहेड़ी मार्ग पर दो युवकों के शव और एक मोटरसाइकिल खाई में गिरी पड़ी है।

तोमर के मुताबिक, परिस्थितियों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि रात में किसी समय मोटरसाइकिल सड़क किनारे लगे शीशम के पेड़ से टकरा गई, जिससे दोनों युवकों की मौत हो गई।

 ⁠

तोमर ने बताया कि मृतकों की पहचान मोहन स्वरूप (35) और छोटे (30) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों युवकों के शव का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा

सं सलीम संतोष पारुल

पारुल


लेखक के बारे में