बिजली के खंभे से टकराने से टेंपो पलटा, दो की मौत

बिजली के खंभे से टकराने से टेंपो पलटा, दो की मौत

बिजली के खंभे से टकराने से टेंपो पलटा, दो की मौत
Modified Date: June 22, 2025 / 05:08 pm IST
Published Date: June 22, 2025 5:08 pm IST

बरेली (उप्र) 22 जून (भाषा) बरेली जिले के मनौना धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं का टेंपो विशारतगंज थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर एक बिजली के खंभे से टकरा गया, जिससे एक महिला और बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

आंवला के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) नितिन कुमार ने बताया कि शनिवार को मनौना धाम श्री खाटू श्याम जी के दर्शन कर सभी श्रद्धालु एक टेंपो से बरेली आ रहे थे और रास्ते में थाना विशारतगंज क्षेत्र में अलीगंज और मझगवा के बीच में तेज रफ्तार टेंपो बिजली के खंभा से टकराकर पलट गया जिससे आठ लोग घायल हो गए।

सीओ ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने शोभा (35) को मृत घोषित कर दिया जबकि दो वर्षीय दक्ष की इलाज के दौरान आज सुबह मौत हो गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि थाना विशारतगंज पुलिस ने टेंपो को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।‌ मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द

नोमान

नोमान


लेखक के बारे में