मुजफ्फरनगर में अलग-अलग हादसों में दो कांवड़ियों की मौत, आठ घायल

मुजफ्फरनगर में अलग-अलग हादसों में दो कांवड़ियों की मौत, आठ घायल

मुजफ्फरनगर में अलग-अलग हादसों में दो कांवड़ियों की मौत, आठ घायल
Modified Date: July 20, 2025 / 07:56 pm IST
Published Date: July 20, 2025 7:56 pm IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 20 जुलाई (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले में दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो अलग-अलग हादसों में दो कांवड़ियों की मौत हो गई तथा आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पहली घटना में कैराना निवासी अभिषेक (28) नामक एक कांवड़िये की शनिवार देर रात छपार थाना क्षेत्र में बरला पुल के पास दो मोटरसाइकिलों की जोरदार टक्कर में मौत हो गई तथा चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि अभिषेक और उसका दोस्त मनीष कटारिया गंगा नदी से पवित्र जल लेने के लिए कैराना से हरिद्वार जा रहे थे, तभी उनकी मोटरसाइकिल विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य दोपहिया वाहन से टकरा गई। अभिषेक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 ⁠

एक अन्य घटना में शनिवार को पुरकाजी थाना क्षेत्र के सलीमपुर बाईपास के पास दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में अनिल (23) नामक कांवड़िये की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गये।

अधिकारियों के अनुसार अनिल और उसका दोस्त घनश्याम गंगाजल लेने के लिए नोएडा से हरिद्वार जा रहे थे तभी उनकी मोटरसाइकिल एक अन्य बाइक से टकरा गई। इस घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जाती है।

इस बीच, शनिवार को पुरकाजी थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूराहेड़ी चेकपोस्ट पर तोड़फोड़-रोधी दल ने यात्रियों और उनके सामान की गहन जांच शुरू कर दी है।

अधिकारियों के मुताबिक इस कदम का उद्देश्य चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकना है।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान


लेखक के बारे में