तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मृत्यु
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मृत्यु
मुजफ्फरनगर (उप्र), 28 दिसंबर (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के मिरानपुर थानाक्षेत्र में दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई।
मिरानपुर थाने के प्रभारी रवीन्द्र सिंह यादव ने बताया कि यह घटना उस समय घटी जब नवीन (25) और उसका मित्र विनीत (24) मोटरसाइकिल से अपने गांव मुकुलपुर लौट रहे थी। घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर वाहन लेकर भाग निकला।
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रक ड्राइवर का पता लगाया जा रहा है।
भाषा सं राजेंद्र नरेश राजकुमार

Facebook



