आगरा में सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत, तीन अन्य घायल

आगरा में सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत, तीन अन्य घायल

आगरा में सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत,  तीन अन्य घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: July 13, 2022 10:05 pm IST

आगरा, 13 जुलाई (भाषा) आगरा-जयपुर हाईवे पर थाना मलपुरा क्षेत्र अंतर्गत नामपुर मोड़ पर मंगलवार देर रात एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी जिससे कार चालक और एक किशोर की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम तथा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।

मिली जानकारी के अनुसार थाना एत्मादपुर के खेड़ा मोहल्ला अशोनगर निवासी रामकुमार अपने परिवार के साथ कार से अजमेर शरीफ गये थे। जानकारी के अनुसार वह मंगलवार देर रात साढ़े बारह बजे घर वापस आ रहे थे, रास्ते में आगरा-जयपुर हाईवे पर थाना मलपुरा क्षेत्र के नानपुर मोड़ के नजदीक पीछे से आ रहे एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि इस इस हादसे में कार चालक राज नारायण व विनय (12) रामकुमार की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये।

राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सरोजनी नायडू अस्पताल में भर्ती कराया तथा दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भाषा सं अमित

अमित


लेखक के बारे में