बलिया में कार के पेड़ से टकराने से दो लोगों की मौत, दो घायल

बलिया में कार के पेड़ से टकराने से दो लोगों की मौत, दो घायल

बलिया में कार के पेड़ से टकराने से दो लोगों की मौत, दो घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: July 26, 2021 11:29 am IST

बलिया (उप्र), 26 जुलाई (भाषा) बलिया जिले के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के चितबड़ागांव मोड़ के पास रविवार शाम एक कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में आदिल (21) तथा समीर (20) की मौत हो गई और दिलशाद तथा काबिल गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी युवक बलिया से बक्सर जा रहे थे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं आनन्द निहारिका

 ⁠

निहारिका


लेखक के बारे में