मदरसे में छात्र की पिटाई के आरोप में दो अध्यापकों के खिलाफ मामला दर्ज

मदरसे में छात्र की पिटाई के आरोप में दो अध्यापकों के खिलाफ मामला दर्ज

मदरसे में छात्र की पिटाई के आरोप में दो अध्यापकों के खिलाफ मामला दर्ज
Modified Date: August 8, 2025 / 11:35 pm IST
Published Date: August 8, 2025 11:35 pm IST

भदोही (उप्र), आठ अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक मदरसे के छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाले 12 साल के छात्र को बुरी तरह पीटने और धमकी देने के आरोप में मदरसे के दो अध्यापकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि लगातार पीटे जाने से छात्र की हालत खराब हो गई और छात्र शिकायत करने पर हुई जांच के बाद औराई थाने में मदरसे के अध्यापक नोमान सईद और रिजवानउद्दीन के खिलाफ बृहस्पतिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई।

 ⁠

प्रभारी निरीक्षक राम सरीख गौतम ने बताया कि वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना इलाके के जाल्हूपुर के निवासी निसार अहमद के दो बेटे खमरिया में स्थित मदरसा इमदादुल उलूम के छात्रावास में रहकर तालीम ले रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पांच अगस्त को मदरसे में चोरी हो गई थी, चोरी की बात को लेकर निसार के 12 साल के बेटे को छह और सात अगस्त को नोमान सईद और रिजवानुद्दीन ने कथित तौर परडंडे से बुरी तरह मारा और धमकाया।

भाषा सं राजेंद्र जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में