फतेहपुर में दो नाबालिग लड़कियों से बलात्कार, दो आरोपी गिरफ्तार
फतेहपुर में दो नाबालिग लड़कियों से बलात्कार, दो आरोपी गिरफ्तार
फतेहपुर (उप्र), आठ अगस्त (भाषा) फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग दो नाबालिग लड़कियों के साथ कथित तौर पर बलात्कार किये जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सत्येंद्र सिंह ने बताया कि शादी का झांसा देकर 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में पूरेताज महमूदपुर निवासी कौशल (24) को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
एसएचओ ने बताया कि दूसरी घटना में शहर क्षेत्र की एक 15 वर्षीय किशोरी को अगवा कर उसके साथ बलात्कार के आरोप में राधानगर निवासी वरुण उर्फ विजय (25) को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि दोनों पीड़िताओं का चिकित्सीय परीक्षण करवाया गया है, जिसमें बलात्कार होने की पुष्टि हुई है।
भाषा सं आनन्द प्रशांत
प्रशांत

Facebook



