गोंडा में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, चोरी के आभूषण बरामद

गोंडा में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, चोरी के आभूषण बरामद

  •  
  • Publish Date - July 30, 2025 / 05:50 PM IST,
    Updated On - July 30, 2025 / 05:50 PM IST

गोंडा 30 जुलाई (भाषा) जिले के कर्नलगंज थाने की पुलिस और स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर चोरी के आभूषण बरामद किए हैं।

गोली लगने से जख्मी बदमाश को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बुधवार को यहां बताया कि जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में 22 जुलाई को बालकराम पुरवा के निवासी महेश सोनी की आभूषण की दुकान में अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर ली ।

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसओजी तथा सर्विलांस इकाई समेत पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया था।

एसपी ने बताया कि मंगलवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि उक्त घटना में शामिल बदमाश बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल से कर्नलगंज थाना क्षेत्र में स्थित कादीपुर गांव की ओर आ रहे हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने पुलिस दल पर गोली चला दी।

पुलिस की से आत्मरक्षा में की गई जवाबी गोलीबारी में एक गोली बदमाश सुनील चौधरी के पैर में लगी, जबकि उसका एक साथी खेमराज गिरि अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया। बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल बदमाश को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है, उसकी हालत खतरे से बाहर है।

पूछताछ के बाद बदमाशों की निशानदेही पर चोरी गए सामान, अवैध तमंचा, कारतूस, और बिना नंबर की मोटर साइकिल बरामद की गई है।

भाषा सं जफर जोहेब

जोहेब