अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के कालूपुर बढ़िया गांव के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर
इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान अजय कुमार और मदन के रूप में हुई है।
एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए गौरीगंज अस्पताल भेजा गया है।
अमेठी: Road Accident News उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के कालूपुर बढ़िया गांव के निकट शुक्रवार सुबह दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Road Accident News पुलिस ने बताया कि जामो के कालूपुर बढ़िया के निकट दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें अजय कुमार (40) और मदन (40) निवासी गांव कटेहटी प्रतापगढ की मौके पर मौत हो गई। इसने बताया कि हादसे में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
घायलों को जिला चिकित्सालय गौरीगंज के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों में दोनों मोटरसाइकिल के चालक शामिल हैं। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।