बलिया में दो अलग-अलग हादसों में ई-रिक्शा चालक समेत दो लोगों की मौत, दो अन्य घायल

बलिया में दो अलग-अलग हादसों में ई-रिक्शा चालक समेत दो लोगों की मौत, दो अन्य घायल

बलिया में दो अलग-अलग हादसों में ई-रिक्शा चालक समेत दो लोगों की मौत, दो अन्य घायल
Modified Date: November 29, 2025 / 11:12 am IST
Published Date: November 29, 2025 11:12 am IST

बलिया (उप्र) 29 नवंबर (भाषा) बलिया जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक ई-रिक्शा चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि नरही थाना क्षेत्र में गोविंदपुर गांव के समीप शुक्रवार की शाम एक पिकअप वाहन की सामने से आ रहे ई-रिक्शा से टक्कर हो गई जिससे ई-रिक्शा चालक (बिहार के बक्सर जिला निवासी) बाबू लाल साहनी (40) की मौत हो गई तथा सुनील ठाकुर (30) एवं धन जी यादव (28) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नरही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

उसने बताया कि पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया तथा इस मामले में दोनों तरफ से मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि दूसरी दुर्घटना हल्दी थाना क्षेत्र में हल्दी थाना के समीप शुक्रवार की शाम हुई।

उसने बताया कि सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पदमदेव (65) नाम का व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

भाषा सं आनन्द सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में