बलिया में एक महिला सहित दो लोगों की डूबने से मौत

बलिया में एक महिला सहित दो लोगों की डूबने से मौत

बलिया में एक महिला सहित दो लोगों की डूबने से मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: August 14, 2021 12:37 pm IST

बलिया (उप्र), 14 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में अलग अलग घटनाओं में एक युवती सहित दो लोगों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई ।

पुलिस के अनुसार पहली घटना बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के महाबीर घाट की है,जहां शुक्रवार शाम गोपाल माली (20) नदी में डूब गया।वह दुकान बंद कर घर लौट रहा था।

दूसरी घटना दुबहर थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव में हुई ,जहां शुक्रवार शाम को अन्नू दुबे (22) अपने रिश्तेदार के मकान की छत पर खड़ी थी कि तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह बाढ़ के पानी में गिर गई।

 ⁠

ग्रामीणों की सूचना पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के एक दल ने युवती के शव को पानी से निकाला । पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं जफर शोभना

शोभना


लेखक के बारे में