बागपत में गणेश विर्सजन कर लौट रहे दो श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत

बागपत में गणेश विर्सजन कर लौट रहे दो श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत

बागपत में गणेश विर्सजन कर लौट रहे दो श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत
Modified Date: September 18, 2024 / 12:33 pm IST
Published Date: September 18, 2024 12:33 pm IST

बागपत (उप्र),18 सितंबर (भाषा) बड़ौत-अमीनगर सराय मार्ग पर भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को एक वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गयी और एक घायल हो गया।

बड़ौत के पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय चौधरी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के सराय मोड़ स्थित बिजली घर के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक वाहन की टक्कर हो गयी।

उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार लोग यमुना नदी में भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन करके लौट रहे थे। हादसे में तीन लोग घायल हुए। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो लोगों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान दीपू (18) और अभिषेक (20) के रूप में की गयी है। तीसरे घायल का उपचार आस्था अस्पताल में किया जा रहा है।

 ⁠

इस संबंध में पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

वहीं, बड़ौत पुलिस के अनुसार अन्य वाहन के चालक को हिरासत में लिया गया है और उसकी गाड़ी भी जब्त कर ली गयी है।

भाषा सं जफर गोला

गोला


लेखक के बारे में