उत्तर प्रदेश के बलिया में उप निरीक्षक सहित दो पुलिसकर्मी निलंबित

उत्तर प्रदेश के बलिया में उप निरीक्षक सहित दो पुलिसकर्मी निलंबित

उत्तर प्रदेश के बलिया में उप निरीक्षक सहित दो पुलिसकर्मी निलंबित
Modified Date: November 4, 2024 / 11:23 am IST
Published Date: November 4, 2024 11:23 am IST

बलिया (उप्र), चार नवंबर (भाषा) बलिया जिले के भीमपुरा थाना में तैनात एक उप निरीक्षक सहित दो पुलिसकर्मियों को अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि उप निरीक्षक सुमित त्रिपाठी और आरक्षी रामसागर निषाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इन दोनों पर जनता के साथ दुर्व्यवहार करने से आम जनमानस में पुलिस की छवि धुमिल करने, कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता आदि के आरोप हैं।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निलंबन आदेश रविवार रात जारी किए गए।

भाषा सं जफर खारी

खारी


लेखक के बारे में