मथुरा में हरियाणा ले जाया जा रहा करीब दो क्विंटल गांजा जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

मथुरा में हरियाणा ले जाया जा रहा करीब दो क्विंटल गांजा जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

मथुरा में हरियाणा ले जाया जा रहा करीब दो क्विंटल गांजा जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: December 8, 2025 / 05:34 pm IST
Published Date: December 8, 2025 5:34 pm IST

मथुरा (उप्र), आठ दिसम्बर (भाषा) मथुरा जिले के कोसीकला क्षेत्र में पुलिस और विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने हरियाणा ले जाया जा रहा करीब दो क्विंटल गांजा बरामद कर एक ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह गांजा छत्तीसगढ़ के रायपुर से तस्करी कर हरियाणा के फरीदाबाद ले लाया जा रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने बताया कि आगरा स्थित विशेष कार्यबल (एसटीएफ) एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कोसीकलां-कामर रोड पर रविवार रात एक बड़े ट्रक की तलाशी में 195 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है, जो हरियाणा में बेचा जाना था।

 ⁠

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ट्रक चालक कन्हैया लाल को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है तथा उसका कंटेनर जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

पुलिस के अनुसार लाल अलीगढ़ के खैर थानाक्षेत्र के खैर मालीपुरा गांव का रहने वाला है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में