आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़…

Two real brothers died due to lightning, a mountain of sorrows broke : सोनभद्र जिले के अनपरा थाना क्षेत्र के खजुरा गांव में सोमवार की शाम गरज के साथ हुई बूंदाबांदी और तेज आंधी के दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़…
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: June 13, 2022 11:03 pm IST

सोनभद्र : सोनभद्र जिले के अनपरा थाना क्षेत्र के खजुरा गांव में सोमवार की शाम गरज के साथ हुई बूंदाबांदी और तेज आंधी के दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े :  80 घंटे की मशक्कत के बाद बड़ी सफलता, राहुल के करीब पहुंची रेस्क्यू टीम 

अनपरा के प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय ने बताया कि सोमवार की शाम खजूरा गांव निवासी बनारसी अग्रहरि के पुत्र अमित कुमार अग्रहरि (25) और सतीश कुमार अग्रहरि (28) घर के बाहर दरवाजे पर बैठे थे। उसी दौरान अचानक गिरी आकाशीय बिजली ने दोनों को चपेट में ले लिया और दोनों गंभीर रूप से झुलस गए।

 ⁠

यह भी पढ़े :  9 बच्चों की मां ये मॉडल 21 साल बाद पति से हो रही दूर, शादी टूटने का कारण बना कैमरामैन

उन्होंने बताया कि दोनों को अनपरा के डिबुलगंज में स्थित संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Read more :  लेटेस्ट और ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां ​क्लिक करें

 


लेखक के बारे में