बिजनौर में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो बहनों की मौत, भाई घायल
बिजनौर में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो बहनों की मौत, भाई घायल
बिजनौर (उप्र), छह दिसंबर (भाषा) बिजनौर जिले के नगीना देहात थाना क्षेत्र में शनिवार को अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल से स्कूल से लौट रही दो नाबालिग बहनों की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई और उनका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि नगीना देहात थाना क्षेत्र के झिलमिला गांव निवासी जानी कुमार अपने तीन बच्चों को लाडपुर चंदला स्थित स्कूल से लेने के बाद मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी एक ट्रक ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में पलक (12) और उसकी बहन वंशिका (10) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनका भाई हर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया।
सीओ ने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
भाषा सं आनन्द सुरभि
सुरभि

Facebook



