मेरठ में 26 लाख रुपये कीमत की स्मैक लिए दो तस्कर गिरफ्तार

मेरठ में 26 लाख रुपये कीमत की स्मैक लिए दो तस्कर गिरफ्तार

मेरठ में 26 लाख रुपये कीमत की स्मैक लिए दो तस्कर गिरफ्तार
Modified Date: April 2, 2023 / 11:30 pm IST
Published Date: April 2, 2023 11:30 pm IST

मेरठ (उप्र), दो अप्रैल (भाषा) मेरठ की थाना लिसाडी गेट पुलिस ने 890 ग्राम स्मैक लिए दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार तस्करों से बरामद स्मैक की कीमत 26 लाख रुपये आंकी गयी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने रविवार को बताया कि थाना लिसाड़ी गेट पुलिस चेकिंग के दौरान अरशद और सरफराज को गिरफ्तार कर इनके पास से 890 ग्राम स्मैक बरामद की जिसकी बाजार में कीमत करीब 26 लाख रुपये आंकी गयी है।

इसके अलावा नशे के लिए प्रयुक्त किये जाने वाले अन्य पदार्थ, उपकरण और नौ हजार रुपये नकदी भी बरामद की गयी है। पकड़े गए दोनों आरोपी लिसाड़ी गेट के रहने वाले हैं। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

 ⁠

भाषा सं आनन्द शफीक जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में