Gorakhpur Road Accident: छात्रों से भरी स्कूल बस पलटी, दर्दनाक हादसे में दो की मौत, 10 अन्य छात्र घायल
Gorakhpur Road Accident: छात्रों से भरी स्कूल बस पलटी, दर्दनाक हादसे में दो की मौत, मामूली चोट वाले बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद माता-पिता को सौंप दिया गया
Gujarat Bus Accident
Gorakhpur Road Accident: गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के जिले में सिकरीगंज थाना क्षेत्र के खजनी तहसील में शुक्रवार सुबह एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराकर पलट गई, जिससे दो स्कूली छात्रों की मौत हो गई और 10 से अधिक अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसके मुताबिक जान गंवाने वाले विद्यार्थियों की पहचान साक्षी विश्वकर्मा (10) और प्रतिभा (14) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चे सिकरीगंज इलाके के रहने वाले थे।
Read more: Jacqueline Fernandez Hot Pic: जैकलीन फर्नांडिस का एक बार फिर दिखा किलर लुक…
पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना स्कूल से कुछ ही दूरी पर हुई और दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय पुलिस की मदद से घायल बच्चों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि सिकरीगंज इलाके में सुबह करीब नौ बजे एक निजी स्कूल की बस पलट गई जिस में 21-22 बच्चे सवार थे । उसके अनुसार इस हादसे में 12 बच्चे घायल हो गये।
Gorakhpur Road Accident: मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) आशुतोष दुबे ने कहा कि मामूली चोट वाले बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद माता-पिता को सौंप दिया गया, जबकि गंभीर चोटों वाले बच्चों को जिला अस्पताल ले जाया गया । उन्होंने बताया कि उन्हीं में से दो बच्चों की रास्ते में मौत हो गई।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



