Jhansi Road Accident News: तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, दो छात्रों की हुई मौत, दो की हालत गंभीर

Jhansi Road Accident News: झांसी जिले जनपद महोबा के महोबकंठ इलाके में हुए सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - October 14, 2025 / 01:30 PM IST,
    Updated On - October 14, 2025 / 02:18 PM IST

Durg Crime News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • झांसी जिले जनपद महोबा के महोबकंठ इलाके में हुआ भीषण सड़क हादसा।
  • तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार छात्रों को मारी टक्कर।
  • हादसे में दो छात्रों की हुई मौत।

Jhansi Road Accident News: झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले जनपद महोबा के महोबकंठ इलाके में एक बाइक की ट्रैक्टर से भिड़न्त हो गई जिससे उस पर सवार चार छात्रों में से दो छात्रों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: Tata Motors Demerger: टाटा मोटर्स की नई रणनीति आई सामने, दो यूनिट में बंटवारे की खबर से शेयर ने भरी उड़ान 

घर लौट रहे थे छात्र

Jhansi Road Accident News:  इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ अरूण कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार रात ग्राम धवार के पास पनवाड़ी से चार स्कूली छात्र बाइक से अपने घर रिवई आ रहे थे। सिंह के अनुसार, रिवई मोड पर मोटरसाइकिल की एक ट्रैक्टर से टक्कर हो गई और हादसे में पनवाड़ी के दुलारा निवासी 17 वर्षीय भारत गुप्ता और बयार निवासी 18 वर्षीय आकाश राजपूत की मृत्यु हो गई है।

यह भी पढ़ें: Gopal Mandal: ‘जब तक टिकट नहीं, तब तक नहीं हटूंगा’, CM हाउस के बाहर धरने पर बैठे JDU विधायक, टिकट बंटवारे पर हाईवोल्टेज ड्रामा

ट्रैक्टर चालक हुआ फरार

Jhansi Road Accident News:  उन्होंने बताया कि हादसे में अनिल एवं एक सत्यम नामक युवक घायल हुआ है और उन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा गया था परन्तु उनकी स्थिति गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर छोड़कर चालक भाग गया जिसकी तलाश की जा रही है। दुर्घटना के संबंध में थाना महोबकंठ पुलिस मामले की जांच कर रही है।