मेरठ में मुठभेड़ के बाद गौहत्या के दो संदिग्ध घायल |

मेरठ में मुठभेड़ के बाद गौहत्या के दो संदिग्ध घायल

मेरठ में मुठभेड़ के बाद गौहत्या के दो संदिग्ध घायल

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 05:05 PM IST
,
Published Date: April 15, 2025 5:05 pm IST

मेरठ (उत्तर प्रदेश), 15 अप्रैल (भाषा) मेरठ के इंचौली क्षेत्र में मंगलवार सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद दो संदिग्ध गौहत्यारे घायल हो गए। मामले में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार, कारतूस, मोटरसाइकिल और गौकशी में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग कस्बा इंचौली में गौकशी की योजना बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुस्तफा और फिरोज को कस्बा इंचौली बाजार से हिरासत में लिया।

मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों भोलू उर्फ भोला और अकरम का नाम लिया, जो लावड़-भगवानपुर मार्ग पर मौजूद थे। जांच के दौरान जब पुलिस टीम ने संदिग्धों को रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने कथित तौर पर गोली चला दी। उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों संदिग्ध घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ गौवध अधिनियम, ‘गैंगस्टर एक्ट’, शस्त्र अधिनियम और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोप पहले से दर्ज हैं।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, दो कारतूस, दो खाली कारतूस, एक मोटरसाइकिल, दो चाकू और गौकशी में इस्तेमाल होने वाले अन्य उपकरण बरामद किए हैं।

भाषा सं जफर आशीष

आशीष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)