हिंडन नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत

हिंडन नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत

हिंडन नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत
Modified Date: September 19, 2023 / 09:52 pm IST
Published Date: September 19, 2023 9:52 pm IST

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), 19 सितंबर (भाषा) गाजियाबाद जिले के नंद ग्राम क्षेत्र में हिंडन नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई। उनके शव मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाले।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कालू (सात) और शिवम (13) सोमवार को नंद ग्राम थाना क्षेत्र के सिटी फॉरेस्ट के पास हिंडन नदी में नहा रहे थे उसी दौरान गहरे पानी में जाने के कारण डूबने से उनकी मौत हो गई। मौके पर खड़े भरत नाम के एक किशोर ने दोनों को डूबते हुए देखकर शोर मचाया। इस पर आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके।

उन्होंने बताया कि देर शाम एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण उनका पता नहीं लग सका। उनके शव आज शाम को बाहर निकाले गए।

 ⁠

सूत्रों ने बताया कि इस घटना से नाराज कुछ स्थानीय लोगों ने यातायात अवरुद्ध कर दिया लेकिन बाद में पुलिस ने यातायात खुलवाने में कामयाब रही।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों शवों को दफना दिया गया।

भाषा सं सलीम अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में